what is data structure - डाटा स्ट्रक्चर क्या है
data structure computer ki mukhya memory (RAM) मैं डाटा को व्यवस्थित और संग्रहित कर के रखने का एक विशेष तरीका होता है
जिससे डाटा को प्रभावशाली ढंग से प्रयोग में लाया जा सके दूसरे शब्दों में प्रोग्राम में डाटा को विभिन्न प्रकार से व्यवस्थित किया जाता है
किसी एक व्यवस्था के logical and mathematical format को ही डाटा स्ट्रक्चर कहते हैं डाटा स्ट्रक्चर विशेष रूप से इन प्रोग्रामों को लिखने में बहुत उपयोगी होता है जिसमें किसी बड़े डाटाबेस को मैनेज करना होता है
Fig . बाइनरी सर्च ट्री |
यह मुख्यतः निम्न की समस्याओं को हल करने का कार्य करता है
1. मेमोरी में data को कैसे व्यवस्थित किया जाए
2. मेमोरी में डाटा को कैसे स्टोर किया जाए
3. मेमोरी से डाटा को कैसे पुनः प्राप्त एवं परिवर्तित किया जाए
4. अलग अलग डाटा आइटम्स के मध्य कैसे लॉजिकल एवं मैथमेटिकल संबंध निर्मित किया जाए
No comments:
Post a Comment